आज हम जानते है what is share market in Hindi.
क्या पैसे कमाना आसान काम है?
जवाब सबको पता है!!
नहीं:
पर पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके है जिनको अगर सही से समझा जाए, तो आप कम टाइम में अच्छे पैसे कमाए जा सकते है.
इन्ही तरीको में सबसे ऊपर आते है
- Share market
- अपना business करना
क्या शेयर मार्किट से अच्छे पैसे कमा सकते है?
हाँ, Stock market या Share market से अच्छे पैसे कमाए जा सकते है. कुछ example देखते है.
- Chandrakant Sampat:
- Rakesh Jhunjhunwala:
- Radhakishan Damani:
इन तीन के अलावा और भी बहुत से ऐसे Indian शेयर मार्केटर है जो बस शेयर market से आज करोड़पति है.
Warren Buffett को कौन नहीं जानता वो भी Share इन्वेस्टर और वर्ल्ड में सबसे ज़्यादा अमीर लोगो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है.
आपने काफी बार सुना होगा की लोग बस एक दिन में कुछ शेयर खरीदते बेचते है और कुछ ही घंटो में हज़ारो रुपया कमा लेते है, ये सच है
पर:
शेयर मार्किट risky है, जितना आसान शेयर मार्किट में पैसे कमाना है, उससे ज़्यादा आसान उसमे पैसे डूबना भी है.
बस आप अपने सारे पैसे किसी गलत शेयर में पैसे लगा दीजिये और अपने पैसे डूबते देखिये.
ऐसी गलती हम से न हो इसी के लिए इस share market in Hindi में बताया गया है की, share market क्या है, और शेयर मार्किट में शेयर कैसे ख़रीदे.
What is share market in Hindi – शेयर मार्किट क्या है

Share market in Hindi
Share market में shares खरीदे और बेचे जाते हैं। share या stock कंपनी का पार्ट होता है. Stock market को ही share market भी कहा जाता है,
मान लीजिये एक कंपनी के 100 शेयर है, जिसमे से एक शेयर की कीमत 10 रुपया है, 50 शेयर कंपनी के हूद के पास है और बाकी 50 शेयर, Stock market में आते है. अब आपने उस कंपनी के 2 शेयर 20 रुपया देकर खरीद लिए.
तो आप अब उस कंपनी के 2 % के मालिक है.
अगर कंपनी का फ़ायदा होता है और उसके 1 share 10 से 12 रुपया का हो जाता है तो आपको 4 रुपया का फ़ायदा होगा जब आप उसे शेयर को आगे 12 रुपया का बेचेंगे और अगर कंपनी नुक्सान में जाती है और उसे के share का price घट कर 8 रुपया का रह जाता है तो, आपको नुक्सान होगा 4 रुपया का, जब आप उसे 8 रुपया के बेचेंगे.
हालांकि companies के shares के अलावा, और चीज़े जैसे bonds, mutual funds को भी stock market में ख़रीदा या बेचा जाते है।
अब जानते है share market in Hindi डिटेल में
Share market दो प्रकार के होते हैं:
Primary share market
primary share market में company के शेयर को पहली बार Issue किया जाते है. कंपनी को जब भी सबसे पहले share market में list किया जाता है और Stock issue होते है, तो ये सब primary share market में ही होता होता है.
जब company पहली बार shares को बेचती है, तो उसे Initial Public Offering या IPO कहा जाता है, जिसके बाद company सार्वजनिक हो जाती है| IPO के लिए जाते समय, company को अपने बारे में, उसके financials, promoters, उसके businesses, stocks की जानकारी देनी होती है.
Secondary share market
Secondary market में, पहले से listed कम्पनीज के शेयर को खरीदकर और बेचकर trading की जाती है।
जब हम normally शेयर मार्किट में पैसा लगाने की बात करते है तो, हम secondary शेयर market की ही बात कर रहे होते है.
Secondly शेयर मार्किट में ही एक स्टॉक या share की कीमत लगाई जाती है.
और उसे फायदे या नुक्सान के साथ ख़रीदा या बेचा जाता है.
बेसिक terms जो शेयर market में इस्तेमाल होती है;
Share या Stock – कंपनी जब भी शेयर market में आती है तो हुद को छोटे छोटे पार्ट में divide करती है, जिसे हम शेयर या stock बोलते है.
Stock exchange – Stock exchange वो institution होता है, जो की स्टॉक को रखने, बेचने या खरीदने के लिए इस्तेमाल होता है.
India में दो Stock exchange है
BSE – Bombay Stock exchange.
NSE – National Stock exchange .
IPO – Initial Public offering – IPO में companies के Share बिकने के लिए लाए जाते है.
Demat Account – India में शेयर या securities को रखने के लिए हमे उन्हें Dematerialized (Digitally) Demat अकाउंट में रखा जाता है, न की certificate बना कर, paper form में. आप अपने सारे शेयर इसी demat account में चैक करेंगे.
Face value – ये कसी भी Stock की कीमत होती है.
IOC – Immediate और cancel – आप जिस जितने का शेयर को खरीदना या बेचना चाहते है, अगर उतने का buyer या seller मिल जाता या नहीं मिलता है तो आर्डर तभी complete हो जाता है, या cancel हो जाता है.
Day order – Day order पुरे दिन के लिए मान्य होते है
Market Order – Market आर्डर का मतलब है की आप जो शेयर खरीदना चाहते है, वो उस टाइम के Market price पर खरीद लेंगे.
Limit Order – Limit आर्डर में आप बताते हो की आपको ये शेयर कम से कम कितने में खरीदना या ज़्यादा से ज़्यादा कितने में बेचना है.
Dividend – ये पेमेंट होती है जो corporation शेयर holder को देते है profit के रूप में, जब भी corporation को फ़ायदा होता है. या फिर वो दुबारा इसे business में लगा देते है जिसे वो retain earning कहते है.
Dematerializing – Securities या शेयर को physical form से, Electronic form में convert करना.
Equity Stocks – इसका सीधा सा मतलब है, कसी भी कंपनी के stocks या शेयर को खरीद क्र रख लेना, उसके dividend या Capital gains से profit लेने के लिए.
Broker – कोई भी जो आपके लिए Share को ख़रीदे या बेचे और आपसे उसकी fee ( Commission ) ले.
Day trading – एक ही दिन में share को खरीद कर उसी दिन बेच देना. share को खरीदने का time 9 : 15 am तो 3 :15 pm है. अगर आप स्टॉक को एक ही दिन में खरीद कर उसी दिन बेचते है तो ये Day trading कहलाती है.
Day traders – जो लोग Day trading करते है.
Portfolio – आपके ख़रीदे हुए stock का record एक account में रखना portfolio कहलाता है. आपके portfolio में आप 1 शेयर से लेकर जितने चाहे उतने शेयर रख सकते है.
Assets – जो भी कुछ कंपनी के नाम पर है cash , equipment ,technology , land . वो सब उसके assets में आता है.
lien amount – lien amount का मतलब है. अपने selected amount को permission देना किसी third party को इस्तेमाल करने की, फिर आप उस amount को अपने लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते . ये Saving account से trading account में पैसे transfer करने के लिए इस्तेमाल होता है.
Blue chip stock – किसी भी बड़ी company के स्टॉक, जिसकी financial condition अच्छी है, और ये अपने शेयर holder को सालो से उनके dividend का profit दे रहे होते है, market में इनकी value सालो से बनी हुई होती है.
Bonds – bonds किसी कंपनी या government द्वारा Investor को दिए जाते है, जो की एक specific amount और time के लिए fixed होते है. बांड के बारे में यह जाने – Bond क्या है?
Close price – Final amount जिस पर company का शेयर उस दिन close हुआ हो.
Market capitalization – किसी भी company के total शेयर की कीमत. ये calculate होती है. इस की company के कितने शेयर है और उसकी एक शेयर की कीमत शेयर मार्किट में कितनी है. ये company की पूरी value को बताता है.
Sensex – Sensex BSE में top 30 companies के share की value को बताने का ग्राफ है। Sensex ऊपर जा रहा है, मतलब BSE में companies के share अच्छा perform कर रहे है। अगर Sensex नीचे जा रहा है, मतलब उन companies का आज का दिन अच्छा नहीं है। ज़्यादा detail में यहाँ जाने – Sensex क्या है?
आपने share market in Hindi में basic जानकारी तो ले ली। अब जानते है शेयर मार्किट में Invest करने के तरीके के बारे में।
Share Market में invest करने के लिए Requirement
Share market in Hindi में जानेगे की India में stock में invest करने के लिया क्या चाहिए, नीचे लिखी हुए procedures को follow किया जाना चाहिए।
PAN card और Aadhar card होना चाहिए
India में invest करने के लिए PAN card और Aadhar card होना जरुरी है। यह market regulator, Securities and Exchange Board of India (Sebi) के साथ account खोलते समय KYC (know your client) procedure के लिए जरुरी है। इसके अलावा, government ने एक Demat account खोलने के नए rules के तहत एक cancel cheque के साथ छह महीने की bank statement दिखाना जरुरी कर दिया है।
2 PASSPORT साइज फोटोग्राफ
आपको अपने Broker सर्विस को Demat account खुलवाने के लिए 2 passport साइज फोटोग्राफ भी देने होंगे.
Broker
कोई व्यक्ति सीधे stock market में shares खरीदने या बेचने के लिए नहीं जा सकता है। Brokers के माध्यम से shares खरीदना और बेचना होता है| वे stock exchanges पर trade करने के लिए Sebi द्वारा registered और authorized individuals, companies या agencies हो सकती हैं। Brokers सहायता करने के लिए brokerage fee या brokerage charge करेंगे।
Demat account होना चाहिए
एक बार आपके पास broker हो जाने के बाद, next step एक demat और trading account खोलना है। यह account आपके द्वारा purchase किये गए stocks को hold रखेगा और उन्हें आपके नाम पर पर दिखाएगा । Shares को physical form में नहीं रखा जा सकता है और वे dematerialised या demat account में ही रखे जा सकते है ।
आप अपना demat और trading account online brokers के ज़रिये ले सकते है जैसे की ICICI Direct, HDFC Security, Angle broking, Indiabulls, etc.
Demat account में बारे में यहाँ जाने – Demat account क्या है और इसके फायदे?
Trading account
ये आपके शेयर के खरीदने या बेचने के order को पूरा करता है, ये demat और saving account से link होता है.
ये demat account से link होता है, share को demat account में डालने या निकालने के लिए.
ये saving account से link होता है, आपके ख़रीदे या बेचे stock के पैसे को account में डालने या निकालने के लिए.
Saving account
ज़ाहिर सी बात है आपको पैसो का transaction करने के लिए एक saving account की ज़रूरत होगी.
Share मार्किट में invest करने के लिए documents
ये कुछ document है जो आपको Demat account खोलने के लिए broker को देने होंगे।
- Identity proof (Aadhar कार्ड, Driving licence)
- Cancelled cheque
- Pan card
- 3 passport size photograph
आप अपने Broker को ये सभी document दे दे, वो कुछ time में आपके demat account खोल देंगे।
फिर आपको जो भी share खरीदना या बेचना है, उसके लिए अपने ब्रोकर से संपर्क करे।
ये तो हो गई बात legal document और share market में invest के तरीके की। पर आप अपना पैसे share में ना डुबाए उसके लिए भी कुछ ज़रूरी बाते जान से।
Share market में शेयर को खरीदने का तरीका
Share को खरीदने के दो तरीके है
हम पहले ऑनलाइन तरीका समझते है.
Online शेयर को खरीदने के लिए आपको पहले किसी शेयर brooking service में अपना account खोलना होगा.
वो brooking service आपका demat और trading दोनों account बना देंगे. और आपको आपकी ID और password देंगे, जिस से आप अपने account में login कर पाए और Stock को खरीद या बेच पाए.
Online trading के लिए.
अपने account में login करे
आपकी दी हुई id और password से login करे.
Trading account में Fund transfer के लिए click करे,
आपको सबसे पहले अपने ट्रेड़िंग account में पैसे डालने होंगे. अगर आप पहली बार शेयर खरीद रहे ह तो 500 INR से शुरू करे.
Lien amount पर क्लिक करे -अपने saving account से trading में पैसे डालने के लिए.
आपको अपने saving account में deposit Fund में से कुछ पैसे जैसे की 500 रूपए को Lien सेलेक्ट करे. मतलब की आप अपने 500 रूपए इस्तेमाल करने की permission दे रहे है अपने broker को.
पैसे successfully transfer होने के बाद
फिर अपने पैसे को successfully saving account से trading account में transfer करे.
Trade order पर क्लिक करे.
Order करने के लिए trade Order पर click करे.
फिर कंपनी का नाम search करे
आपको जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है, उस का नाम select करे.
NSE या BSE में से एक चुने.
आप NSE या BSE में से एक select करे, जिस से भी शेयर trade करना है.
फिर buy या sell ऑप्शन में से एक को चुने.
फिर आपको अगर शेयर खरीदना है तो Buy , और बेचने के लिए sell पर click करे.
उसके बाद IOC ,Day या intraday चुने.
IOC – IOC – Immediate और cancel – आप जिस जितने का शेयर को खरीदना या बेचना चाहते है, अगर उतने का buyer या seller नहीं मिलता या नहीं मिलता है तो आर्डर तभी complete हो जाता है, या तभी cancel हो जाता है.
Day order – Day order पुरे दिन के लिए मान्य होते है
Intraday – Intraday में हम शेयर को उसी दिन खरीदते और थोड़े से नुक्सान या फायदे के साथ उसी दिन बेच देते है
फिर market Order या limit Order सेलेक्ट करे
Market Order – Market आर्डर का मतलब है की आप जो शेयर खरीदना चाहते है, वो उस टाइम के Market price पर खरीद लेंगे.
मतलब आपको reliance के 10 शेयर खरीदने है और एक शेयर के Market price 900 रूपए है तो आप सीधा 9000 देकर 10 Share खरीद लेंगे.
Limit Order – Limit आर्डर में आप बताते हो की आपको ये शेयर कम से कम कितने में खरीदना या ज़्यादा से ज़्यादा कितने में बेचना है.
अब अगर आपको reliance का शेयर खरीदना है, पर आपको लगता है की में इसे 890 रूपए में खरीद सकता हु, तो आप Limit price 890 रूपए select करेंगे, फिर आपका आर्डर लाइन में लग जाएगा, अगर उस दिन Reliance के शेयर के price 890 रूपए पहुंचा तो आपका Order पूरा हो जाएगा और आपके 8900 रूपए कट जाइए और 10 शेयर आपके हो जाइए.
और अगर वो शेयर 890 नहीं पहुँचता है तो आपका आर्डर दिन के आखिर में cancel हो जाएगा.
शेयर की quantity select करे
आपको जितने शेयर खरीदने है, उतने सेलेक्ट करे.
Submit बटन पर click करे
जब आप अपने select लिए शेयर को खरीदने को तयार हो तो submit पर क्लिक करे.
Offline trading के लिए
किसी broker की मदद से या टेलीफोन से भी शेयर को खरीद सकते है, आपको अपने broker को फ़ोन करना होगा या उसके ऑफिस पर जाकर अपने शेयर की detail देनी होगी, वो आपके लिए आपका शेयर खरीद या बेच देंगे.
First time share marketing के लिए tips
बहुत से लोग सोचते हैं कि stock market एक खज़ाने के box की तरह है| एक बार आप इसे खोल लेते हैं, तो बस आमिर हो जाएगे । जबकि, यह बात है, ऐसा नहीं है।
stock market से आप अमीर बन सकते है, लेकिन यदि आप समझदारी से invest करते हैं तो| आपको इस तरह से invest करते हुए चलना है की अगर एक तो कंपनी के शेयर कभी कम हो जाए, तब भी आप दूसरे stock से अपना profit निकालते रहे.
1. Start करने से पहले तैयारी में समय दें
Stock market में invest करने से पहले पूरी जानकारी ले, जिन लोगो को इस का experience है उन से advice ले, Offline और online दोनों ही जगह पर आपको सिखने के लिए बहुत से option मिल जाएगे, उन्हें पढ़े, समझे और सीखते रहे.
2. अपने investment options को जानें
एक investor के रूप में आपके पास बहुत से option मौजूद है जैसे की शेयर, commodities ,Mutual funds या bonds . सबको समझे और अपने ज़रूरत के हिसाब से अपने Investment option को चुने.
3. एक road map रखें
Stock market में, सिर्फ पैसे लगाना ही काफी नहीं है | आपको एक अच्छे financial plan की जरुरत है| अपने पैसो को invest और से पहले अपनी financial situation, cash flow और risk लेने की capacity पर विचार करें।
4. अपने पास backup plan रखे
जैसे कि stock market में investment करना पूरी तरह से safe नहीं हो सकता है, इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि एक emergency plan भी रखें। यह ज्यादातर एक emergency fund के रूप में जाना जाता है|
यह कुछ ऐसा है जिसमें आप अपने investment के साथ-साथ ही contribute कर सकते हैं। इस fund का role emergency में पैदा होने वाले case में आपकी देखभाल करना है। आपको उस case में अपने investment को निकालने को ज़रूरत नहीं है लेकिन बजाय इसके आप इन पैसो के साथ अपनी urgent जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
5. यदि जरुरी हो, तो professional help लें
आप अगर आप पहेली बार share market में invest कर रहे हैं तो, ये हो सकता है कि आप market की बारीकियों से अच्छी तरह से न जानते हों। ऐसे समय में, आप एक professional investment advisor से help ले सकते हैं| एक investment advisor या financial planner आपको अपने goals को पहचानने और सही से समझनें में मदद करेंगे.
Share Market में investment tips
इसमें कोई शक नहीं Share market से अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
पर
ये एक बिज़नेस है, हर business को शुरू करने से पहले, उसकी बारीकियों को जानना ज़रूरी है। बिना planning के किया काम Fail होता है। तो, जानते है share market में invest करने से पहले कुछ investment की बारीकियों को।
1. बिना कुछ जाने Share market में invest न करे
आप अपने दोस्त की बाते सुनते है, की कैसे वो share market से अच्छा पैसा कमा रहा है।
आप भी investor बनने की सोचते है, अपने दोस्त से कुछ Tips लेते है और share खरीद लेते है।
ऐसा कभी मत करिए।
जिस शेयर में Invest करना है, उस company के बारे में detail में जानिए।
- वो company कितनी पुरानी है।
- क्या product या service देती है।
- उस company का पुराना record कैसा है।
- उसके share holder क्या कहते है।
- क्या आपको company के काम की समझ है या नहीं।
2. Stock market पैसे बनाने की मशीन नहीं है
आपने काफी कहानिया सुनी होगी, कैसे लोग share market में invest कर करोड़पति बन गए।
हां ये सच है, पर।
उन लोगो ने market को समझा, कुछ अच्छे फैसले लिए और Discipline के साथ शेयर market में लगे रहे।
लेकिन !!
बहुत से ऐसे भी लोग है, जो share market में अपनी पूरी संपत्ति गवा बैठे है। उनको लोगो को अपने नुक्सान की भरपाई करने के लिए अपने properties या सेविंग को भी ख़त्म करना पढ़ा।
इसलिए share market हो या कोई और काम, हमेशा दोनों पहलुओं को जाने बिना, कोई भी फैसल न ले।
3. Stock market को समझे, उसके basic जानने से शुरुआत करे।
Share Investing से पहले इसके basics को जाने। इक पुरानी कहावत है की।
ये stock market नहीं है, बल्कि Market में stocks है।
मतलब आपके सामने shares की कमी नहीं है। जितना पर चाहे पैसे लगा दो। पर पहले शेयर के बारे में जान लो। जैसे की
- Stocks को चुनने का तरीका और सही वक़्त
- कुछ basic terms की जानकारी जैसे की PE, EPS, ROE, या Market कैप।
- शेयर मार्किट का economy से क्या ताल मेल है ये जाने जैसे की market का inflation के साथ रिलेशन, GDP, fiscal deficit, crude prices, पैसे और dollar की कीमत का तालमेल। लोग share market में पैसा गवाते है क्युकी वो market का दूसरी चीज़ से ताल मेल नहीं समझ पाते।
4. आपके Invest करने वाले पैसो को ही शेयर मार्किट में लगाए
अपने business से निकाल कर या अपनी ज़रूरत के पैसो को कभी भी share मार्किट में न लगाए।
मार्किट का कुछ पता नहीं, आपके पैसे कितने महीनो या सालो तक invest करने की ज़रूरत रहे, ये कोई नहीं कह सकता।
ऐसे में उन्ही पैसो को invest करे, जिनकी आपको ज़रूरत न हो।
5. Avoid leverage
बैंक्स या brokerage firms आपको शेयर खरीदने के लिए पैसे उधर देती है, जिसे Leverage बोलते है।
ये पैसा लगाना अच्छा आईडिया नहीं है। क्युकी अगर Share down जाता है तो आपको share के पैसे के साथ साथ interest भी देना होगा।
इससे बेहतर है आप मार्किट को समझ कर, अपने पैसे invest करे।
6. जिन कम्पनीज को समझते है, उन्ही में invest करे।
जब तक आप किसी company के काम को नहीं जानते, तो कैसे जानेगे की आने वाले वक़्त में वो कैसा perform करेगी।
अगर आपको अपने दोस्त के business में पैसा लगाना है तो पहले आप जानेगे की वो काम क्या करता है। फिर हिसाब लगायगे की आने वाले वक़्त में उनका काम चलेगा या नहीं। शेयर को खरीदने से पहले भी ऐसे ही सोचे।
7. Diversify करे
Diversify मतलब अलग अलग तरह के शेयर में invest करे। अगर आप किसी एक ही कंपनी के share में पैसे लगायगे तो रिस्क बहुत रहेगा। व्ही अलग अलग companies में invest करने से रिस्क भी कम होता है और experience भी ज़्यादा मिलता है।
Share market in Hindi guide पर हमारी राय
कभी किसी की बातो न आये.
सबकी सुने, पर करे व्ही जो आपको सही लगे.
Share बाजार में आपको हर तरह के लोग मिल जाएगे.
ऐसे भी होंगे जो लाखो कमाते है, तो ऐसे भी होंगे जिन्होंने लाखो गवाए है.
आप share market में कितना कमा पाते है, ये बस आप पर निर्भर करता है.
हारा हुआ आदमी सबको डराता है और जीता हुआ सबको हौसला देता है.
तो ऐसे लोगो से हमेशा दूर रहे तो जो आपको गलत सलहा दे, या आपको आगे बढ़ने से रोके.
सबकी सुने, TV देखे, Companies की history पढ़े, टॉप investors की advice ले.
और शेयर बाजार में धीरे धीरे invest करे.
हमेशा उन्ही पैसो को invest करे, जो आपकी ज़रूरत के न हो.
Share market सुनने में पैसे कमाने का short cut लगता है!!
पर ऐसा नहीं है।
शेयर मार्किट भी किसी दूसरे business की तरह है।
जहाँ आप research करते है, document त्यार करते है, broker ढूढ़ते है और फिर किसी अच्छे company में पैसे
लगाते है।
हमे comment में बताए की आपको हमारी पोस्ट What is share market in Hindi guide कैसी लगी.
कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे.
सीखो सिखाओ, India को digital बनाओ
ap ke smjaane ka tarika bahut hi achha he ap ne puri bat ko puri tarike samjaya he thenqu so much sir
this article is very helpful for me
than you so much and your is a blog is superb again thank you so much
Very informative Blog thank you for shareing this content
thanks sir jo ap ne share marketing ke bare mai btaya hai bahut acha batya hai
Hme khusi hai, apko pasand aaya.
Blog pr aate rhe.
Share market pr koi sawal ho to zarur puche.
Thanks for giving such a useful knowledge to us
Patel Treading Company
Mahalakshmi West Mumbai
Virender Singh Malik (Adviser)
Mo-+919820718597, 9654947390
Good Information sir….
bahut hi khoobsurat v puri jankari umair bhai
थैंक्स सर आपने सारे टर्म्स को बड़े ही आसान भाषा में समझा दिया
Very Good And Helpful Information, Thanks For Sharing
Sir, I have little amount to invest, which is suitable for earn money Intraday or Long term invest.
Hello Ansar ji.
Long term investment hamesha sabse achi maani jaati hai.
Isme risk km, aur agr aap zyada time tk invest kre to provit zyada hai.
sir mujhe sharemartket ka concept clear krna hai ……example ke liye koi company new hai …aur do log hai …….usme se ek ne pesa invest kiya hai company mai……to use profit kab hoga jab company profit kmayegi ya, jo dusra vyakti hai phele wale se share kharidega tab?………aur agar dusra vyakti phele wale se share nahi kharidta hai to phele wala jisne invest kr rakha use profit kese hoga ?
Hello Utsav ji.
Isme investtors ko profi company ki performancbikne se hoga, na ki share ke bikne se.
Maan liye dono logo ne share kharid lia hai. Ab jb company badegi to unke share ke paise bhi badege, Chahe dusre log share kharide ya na Khaide.
Bahut achchha hai sir
Aapne Jo bhi samjhaya dilse samjhaya
Very thanksfull
bahut hi acchi jankari indian marketer
kafi kuch sikhne ko mila stock market ke bare me
thank you for sharing
this is very nice post
i m very happy in this post
so thank you so much
Sir mujhe share market me paise invest krna Hai… To kaise karu…
Aap is post ko parhe – http://indianmarketer.in/how-to-invest-in-share-market-in-hindi/
Sir harshd mehata need to scam kiya that is oh kaise share prise manipulate karta tha
Hello, Ashish.
Harshad Mehta ne jo scam kiya vo bas share market tak hi seemit nhi tha.
Harshad Mehta ne croro rupye kuch share me lagaye jis se un share ke paise bhut jldi se badh gai.
Jaise ki ACC ke paise 200 INR se 9000 INR kuch hi mahino me ho gai the.
Aise me vo bas paise kisi share me Invest krta, LOg us share ke paiso ko badtha dekh us me invest krte. Jab paise kaafi badh jaate to vo apne saare share bech deta. Is tarha se usne bhut saara paise kamaya aur aakhir me Duba bhi diya.
Par invest krne ke lia us ke pass itna paisa aaya kha se?
Ye thora detail me jante hai.
Jab bhi kisi bank ko paise ki zarurat hoti hai, to vo apne bond aur securities kuch time ke lia dusre bank ko bech dete hai. Aur agr kisi bank ko koi security ya bond ki zarurat ho to vo dusre bank se kharid leti hai.
Par bank ye kharid farokht kisi broker ke through krte hai.
Harshad Mehta ak broker tha, Jis ne saalo ki mehnat ke baad apna naam bhut bda kr lia tha.
Aise me jab bank ko kisi dusre bank se bond kharidne ki zarurat hoti to Harshad Mehta Bank se paise leta aur koi aisa bank dhudhne ke lia jo bond bechna chahata hai time leta.
Aur is bank ke paise share market me invest kr deta.
Fir vo kisi bank ko dhundhta jo bond bechna chahata hai, aur iske bond us purana waale bank ko bech deta. Aur is bank se phir se Koi seller dhudhne ko time mangta.
Isi tarha vo kisi naye bank se bond kharidne ke lia paise leta, Share me invest krta aur bank ko kisi purane bank ke bond de deta aur naye bank ko intezaar krne ko kehta.
Is tarha ki deal Ko ready forward deal bolte hai, Jis me kuch kamiya thi jis ka Harshad Mehta ne faida uthaya banko ko bawakuf banane ke liye.
JAise ki Kabhi bhi security na Bond asli me ak bank se dusre bank me nhi jaate bas dono banko ko ak bank receipt mil jaati hai deal final hone par.
Us waqt Harshad Mehta ka bda naam tha, to bank check direct bank ke naam pr na kaat kr Harshad Mehta ke naam pr kaat dete the, aur Harshad Mehta unka nakli Bank receipt dikha kr paise share me invest kr deta.
Pr dhire dhire share ke paise km hue aur Harshad Mehta ko share me nuksaan hone lga.
23rd April 1992 ko TOI ke reporter ne is baat ka khulasa kiya, bhut saare invester bankrupt ho gai. Banking system ko 4000 crore ka nuksaan hua aur Vijaya Bank ke chairmen ne Suiside kr lia.
On 31st Dec 2001 ko jail me Chest me/Hospital me Chest pain ki vjha se Death ko gai. Tab age 47 thi aur 27 cases tab bhi chl rhe the.
this information is to good thare are so bealiynt tipes. can you help me….?
Hello Karan Singh.
APka Jo bhi sawal hai zarur puche.
अगर मैं शेयर मार्केट में और पैसे न लगाना चाहू तो क्या करू।
Aapki marzi hai aap koi dusra kaam kr le.
Kuch Ideas yha likhe hai. Have a look – http://indianmarketer.in/small-business-ideas-in-hindi/
Assalamualaikum Habib Bhai
Bhut bhut shukriya Bhai aaapka blog padhke bhut kuch samajh aagaya.
Me share market me invest karke paise kamana chahta hi.
Aap k hisab se konse share kharidu Jo mujhe kuch hi Dino me faida de
Aapki salah chahta hi.
Wallekumassalam Sheikh Qaiser.
Post ko pasand krne ke lia Shukriya.
Aap kha invest krege, ye kuch baato pr depend krta hai.
Kitne paise Invest krne hai.
Kitne waqt ke lia invest kr sakte hai.
Kitna risk le sakte hai.
Kam risk lena hai aur zyada time tak invest krna hai to Mutual fund acha option hai.
Aap aisa kro, Phele kisi broker se baat kro. Aapka Demat account bnne me bhi kuch din lagege.
Tab tak usko saari details batao, fir dekho vo kya advice deta hai.
Contact me rhe.
Patel Treading Company
Mahalakshmi West Mumbai
Virendr Singh Malik (Adviser)
Mo- 9820718597, 9654947390
apse bat krni h
Mene apke sawal ka jawab bhi diya hai aur mail pr contact bhi kiya hai.
Koi bhi sawal ho to cotact kre.
Keep Visiting.
jaise ki apne btaya ki 2 share kharidne pr hm compney ke 2% hkdar honge
to compney ko jitna profit hoga usme se 2% compney hme degi ya share ko bechne pr hi profit hoga
agr ham share n beche to
Hello Ravi Ji.
Aapne kaafi acha sawal kiya.
Chailye ise samjhte hai.
Share se profit kamane ke 2 tarike hote hai.
1. Share Bech Kr
2. Dividends Se
1. Share bech kr.
Is me aap jab bhi share bechte hai to apko faida ya nuksaan hota hai.
jaise ki aapne Kisi company ka share 100 rupye ka khrida aur 1 mahine baad vo share 110 rupye ka ho gya.
Aba apko 10 rupye ka profit milega AGR aap us share ko tabhi bechte hai to.
Vhi agr share ke paise 1 mahine baad 90 rupye reh gaye to apko 10 rupye ka nuksaan hoga. AGR aap us share ko tabhi bechte hai tabhi.
To, 1 tarika to ye hai ki aap jb share bechte hai, tabhi apko nuksaan ya faida hoga.
2. Dividends Se
Dividents ka matlab hota hai company apni kamai me se kuch hissa apne current share holder ko deti hai.
Matlab us faqt jin logo ne us company ke share kharide hote hai.
Company har share pr kuch paise divident ke roop me deti hai.
Maan lijiye Samsung ka 1 Share 200 Rupye ka hai.
Aur aapne samsung ke 50 share kharide hue hai.
Ab Samsung ko faida hua aur vo har share holder ko 5% ka faida dena chahati hai divident ke roop me.
To apko har share par 10 Rupye .
Aur 50 share pr 500 rupye ka faida hoga, BINA SHARE KO beche.
Hme aasha hai apko jawab mila hoga.
Koi bhi sawal ho to dubara zarur puche.
डी मेट अकाउंट तो खुलवा लिया ।अभी नोसिखिए है।
ब्लॉग अच्छा लगा।
Congratulation Dinesh Ji.
Apne Agent ke contact me rhe.
Share market ke upar koi bhi sawaal ho to zarur puche.
Isko bhi padhe – Share market tips in Hindi
Hello
Sir example Mene yes bank ka share 289 Mai kharid kiya. Or bad mai rate 280 ho gaya
Sir jruri hai agar kharid rate se share Ki kimat Kam hui to share nikalna pade ha.
Share ke paise kam ya zyada hote rehte hai. Aapne jo share kharida agr uske paise km ho gai, to dekhe aage dubara badh sakte hai ya nhi. Agr ha, to kitne time me dubara badhege. Jaise aapne Yes bank ka example liya, to yes bank achi company hai uske share ke paise zarur upar aige. Sawal hai kitne time baad?
Agr aap paise to aap usko na beche aur share ke paise dubara upar aane ka intazaar kre.
Tabhi bola jaata hai ki, Share market me ache paise kamane ke liye jyada time ke liye invest kare.
asslamualaikum sir…….
mujhe share market ke baare me janna tha to mene google pr search kiya then apka Blog open hua.
apki post se main kafi samajh paya. main share market me invest bhi krna chahta hai but abhi or jankari chahiye….
Thanks a lot
Walekum assalam juber, Aap ek baar kisi broker se mil kar baat kare.
Kaafi saari investing companies hai jinke authorised broker har shehar me hote hai.
To pehle aap unse mile, Demat account banwaye. Jo lagbag 200 INR me ban jaiga.
Phir soche ki kis company ke stock ke invest krna hai.
Phele aap is process ko pura kre, Fir koi bhi sawal ho to zarur puche.
Bhai meri recomendation and tips par work karna chahoge achi tips milegi best tips best advise
है क्यों नहीं। हम सभी सीखना चाहते है, अपने tips ज़रूर दे।
koi brokar difalt hota ha to tarding me orha shyra ka ya ho ga
Subhash Chandr Ji, Me apki baat ko samjh nhi pa rha.
Aap share marketing ke upar jo bhi puchna chahate hai, Use Dubara type kre.
Thanks sir ji
Aapki rai batane k liye
Thanks, Shiv Prasad Ji.
Blog pr aate rhe.
ham share market ke upar aur post likhte rahege.
Thanks ji
Thanks Atul ji, hme khushi hai ki apko hamari share market ki post pasand aai.
Blog pr aate rhe. hme aur bhi post share market ke upar likhege.
god Information …..
Thanks Chauhan ji.
I am glad that you get useful info from our post Share market in Hindi.
i like your article, you don’t mention anything related to intraday trading?
Thanks, Naresh. Well I mention intraday in article, it means buying and selling of share on the same day, Some people do this And they make profit daily when they buy large quantity of share and sell it small profit. We will write complete article on Intraday trading soon.