क्या आप अपना business करना चाहते है?
और आपको small business ideas in Hindi में जानकारी चाहिए तो आप सही जगह आए है.
अपना काम करना सबकी खवाहिश होती है.
पर दिक्कत आती है पैसे और अच्छे ideas की.
आज हम आपकी इन दोनों परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.
क्युकी हम आपको small business ideas in Hindi में बताएगे, जिस से आपको कम पैसे में business करने का ideas मिल जाए.
Table of Contents
Small business ideas in Hindi

Business ideas in Hindi
छोटा सा business शुरू करने के बहुत फायदे है.
एक तो आपके ज़्यादा पैसे नहीं लगते, जिस से अगर आपका काम बंद हो जाए तो ज़्यादा नुक्सान नहीं होता.
दूसरा छोटा सा business शुरू कर कर धीरे धीरे बढ़ाना ज़्यादा अच्छा idea है न की बहुत सारे पैसे किसी बड़े काम में लगा देना.
Planning के साथ चले. बिना planning के किया हुआ काम हमेशा फ़ैल होता है.
आपका छोटा business होगा, कम budget होगा. तो सब कुछ पहले से सोच ले.
कितना पैसा लगाना है, कैसे लगाना है.
जानते है small business ideas in Hindi.
इन सभी ideas की खास बात ये है की आपको बहुत ज़्यादा पैसे लगाने की ज़रूरत नहीं है. काफी सारे काम तो आप कुछ हज़ार रुपयों में ही शुरू कर सकते है.
1. Event management
आजकल लोगो के पास टाइम टाइम की भारी कमी है
इसी कमी के चलते लोगो को Event management करने वालो की ज़रूरत होती है।
Event management में आपका काम किसी भी function को organize कराना होगा।
जो की शादी, birthday से लेकर New Year party तक कुछ भी हो सकता है।
ये काम काफी कम investment से हो सकता है।
आपकी सारी investment बस advertisement or office setup करने में लगेगी।
2. Meal service (Tiffin)
अगर आप किसी ऐसी जगह रहते है झा लोग जॉब करने या पढ़ने आते है.
तो tiffin service देना अच्छा काम है.
इसमें आपको investment की भी ज़रूरत नहीं है.
बस कुछ पर्चे छपवाए और hostel या PG के बाहर चिकाने शुरू कर दे.
आपको दो चीज़ पर ध्यान देना है.
एक तो वहाँ advertisement करना जहाँ आपके customer रहते है.
दूसरा आपके खाने की quality.
बहुत कम लोग है जो tiffin service की तारीफ करते है.
ऐसे में अगर आप tasty खाना बना पाते है.
तो दूसरे tiffin service से ज़्यादा charge करे, फिर भी आपके पास customer आयगे.
लोग अपनी खवाहिशे कम कर सकते है, ज़रूरते नहीं.
खाना ज़रूरत है, आपकी उनकी ज़रूरत पूरी करेंगे.
3. Business idea to make Religious items
इंडिया में एक ही काम है जो मेहगाई के वक़्त सबसे ज़्यादा चलता है.
वो जुड़ा है religion से.
मंदिर और दर्गा आपको सब जगह मिल जाएगे.
मंदिर के बाहर पूजा का सामान या दर्गा के बाहर चादर बेचना सदाबहार काम है.
आपको दिक्कत होगी बस ऐसी जगह दूकान ढूढ़ने में.
अगर वो जगह ज़्यादा famous नहीं है तो आपको दूकान भी आराम से मिल जायगी.
आपको ज़यादा कुछ रखने की ज़रूरत नहीं है.
बस देखे वहाँ किसी चीस की ज़रूरत पढ़ती है.
उसे बेचना शुरू कर दे.
आपके जो भी customer बनेगे, वो regular होंगे.
आपके सामान की demand भी रोज़ाना होगी.
Small business ideas in Hindi में ये अच्छे कामो की लिस्ट में आता है.
4. CCTV & surveillance
लोगो हो हमेशा ही अपनी security की फ़िक्र रहती है.
इसके लिए वो Watch men रखते है, Guard रखते है, कुत्ते पालते है और security सिस्टम जैसे CCTV लगवाते है.
इस के लिए भी आपको ज़्यादा investment की ज़रूरत नहीं है. बस CCTV को handle करना और install करना सीख लिए.
अच्छे CCTV ख़रीदये, अच्छी societies में pamphlet छपवाए, Local channel पर advertise करे.
Newspaper में ads दे. जब आर्डर आये तो CCTV लगाए, अपना CARD उनको ज़रूर दे.
किसी repairing वाले से contact कर ले. Warranty के बाहर CCTV ख़राब होने पर, उस से ठीक कराए और बीच में अपना profit वहाँ भी ले.
5. Recruitment firm
Recruitment firm का काम लोगो को जॉब दिलाना होता होता है।
Recruitment firm companies और employee दोनों की ही मदद करती है।
Companies को जैसे candidate की ज़रूरत हो वो Recruitment firm को बता देते है।
Recruitment firm के पास जो लोग जॉब के लिए आते है वो company की requirement के हिसाब से उनको interview कराती है।
इसमें पैसे वो employee और companies दोनों से लेती है और बीच में mediator का काम कर अच्छे पैसे कमेटी है।
6. Youtube videos
आज कल लोग videos बना कर बहुत पैसे कमा रहे है.
इसमें आपको कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करना.
बस ऐसी videos बनाए, जिनको लोग पसंद करे.
उन्हें youtube पर upload करे दे.
जब ज़्यादा view हो जाए तो ads दिखा कर पैसे कमाए.
न तो आपको इसमें डोमेन खरीदने की ज़रूरत है न ही होस्टिंग.
Youtube ये आपको free में देता है.
7. Photography
Photography का scope बहुत है. आप किसी छोटी सी shop से लेकर बड़ी बड़ी शादियों में भी photo क्लिक कर सकते है.
आपने जगह जगह passport साइज photo click कराने की shop देखि होगी. तो कहि photographer शादियों में फोटो click करने के लाखो लेते है.
इस में किसी किस्म के diploma की कोई ज़रूरत नहीं है. बस आपके पास अच्छे camera और थोड़ी editing skills होनी चाहिए.इसमें थोड़ी investment लगती है, कंप्यूटर, और अच्छे cameras की. ये one-time investment होगी, फिर आपको बस अपनी skills से पैसे कमाने है.
8. Stationery supply
Stationery की demand हमेशा ही रहती है.
इसमें ज़्यादा invest नहीं करना और return अच्छा है.
जब नया session शुरू होता है तो shop owner बहुत profit कमाते है.
Schools, colleges और offices में custom letterhead, business card और Invoice की ज़रूरत रहती है.
ऐसे में अगर आपके printing press से contact है तो आप इस business में अच्छा कमा सकते है.
9. Packing services
Medium business में packing का अलग से department नहीं होता.
या तो वो किसी को hire करते है ये काम करने के लिए, या फिर किसी packing service से ये काम कराते है.
आपको ये काम करने के लिए कुछ packing material और लोगो की ज़रूरत होगी.
10. Scooter या motorcycle किराये पर देना
अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते जहाँ tourist बहुत आते है, तो ये काम आपके लिए अच्छा है.
इस से आपके customer के टाइम और पैसे दोनों बचते है.
आपको शुरू में बहुत सारे two-wheeler खरीदने की ज़रूरत नहीं है.
शुरू में आप थोड़ी सी motorcycle से काम शुरू कर सकते है.
पर:
आपको papers और permit दोनों ही पुरे रखने होंगे साथ ही बाइक रेंट पर देते वक़्त कुछ security भी रखनी होगी.
11. नेटवर्क marketing
Network या multilevel मार्केटिंग छोटा बुसिनेस्स शुरू करने का बहुत अच्छा तरीका है.
इसमें आपको अलग अलग लोगो को जोड़ना होता है, और उनके द्वारा बेचे गए product की commission भी आपको मिलती है.
12. Travel services
Travel सर्विस से आप जल्दी से अच्छे पैसे कमा सकते है.
आपको बस transport service और hotels से contact करना है.
Discount कराना है और अपनी ट्रेवल agency का advertisement करना है.
जब आपको customer मिले, तो उसको अच्छी सर्विस देनी है.
अपने customer की detail अपने पास रखनी है और टाइम टाइम पर उनको अच्छे ऑफर के message करने है.
13. Gardening services
लोगो को planting का शोक तो होता है, पर वो पूरा टाइम नहीं दे पाते.
ऐसे में वो किसी ऐसी service को ढूंढते है जो उनके पेड़ पोधो का ध्यान रख सके.
इस business में आने के लिए आपको कुछ tools की और लोगो की ज़रूरत होगी.
साथ ही आपको इस field की थोड़ी बहुत जानकारी भी लेनी होगी.
14. Handicraft items shop
Handicraft items इंडिया में ज़्यादातर गाँव में काफी कम पैसे में बनते है.
पर शहरो में अच्छे पैसे में बिकते है.
आप भी ऐसे कुछ handicraft item को खरीद के बेचना शुरू कर दे.
इसमें प्रॉफिट काफी ज़्यादा और competition काफी कम है.
Small business ideas in Hindi की list में ये top पर आता है.
15. Writer
पिछले कुछ वक़्त से हिंदी इंटरनेट user बहुत बड़े है और इसी के साथ हिंदी राइटर की demand भी.
अगर आप को लिखना पसंद है, तो एक महीने की प्रैक्टिस से आप अच्छा लिखना शुरू कर देंगे.
इस field में आपको per word के हिसाब से पैसे मिलते है.
इसका स्कोप बहुत है और इन्वेस्ट कुछ भी नहीं.
आपको काम Facebook group या freelancer वेबसाइट से मिल जाएगा.
फेसबुक पर ऐसे ग्रुप है जहाँ लोग writers को hire करते है और freelancer वो वेबसाइट है जहाँ online काम मिलता है.
16. Translator
Translator का मतलब है Content को एक language से दूसरी language में बदलना.
अगर आप की इंग्लिश थोड़ी बहुत ठीक है तो आप इंग्लिश to Hindi translation का काम कर सकते है.
इसमें आपको English में article मिलेंगे जिनको आपको हिंदी में लिखना होगा.
यह भी काम आपको freelancer वेबसाइट और फेसबुक ग्रुप से मिल जाएगा.
17. Virtual assistance या VA
Virtual assistance का मतलब है की कोई आपको ऑनलाइन hire कर लेगा.
फिर उसको जो भी काम होगा वो आपको मेल करता रहेगा और आप उसके काम को पूरा करते रहेंगे.
ये काम कुछ भी हो सकता है जैसे social media के अकाउंट बनाना, कुछ edit करना या कुछ भी.
18. Freelancer
Freelancer वो लोग होते है जो ऑनलाइन या ऑफलाइन project लेकर काम करते है.
इसमें business करने के लिए आपको क्या करना है?
आपने जैसे writing के project को उठाना शुरू किया .
तो आप कुछ writer hire करेंगे, उन से writing करा कर पैसे लेंगे और writers को उनकी salary दे देंगे.
19. बकरी पालन का काम
बकरी पालन का काम छोटे पैमाने पर हो सकता है।
अगर आपके पास थोड़ी बहुत जगह है, तो आप ये काम शुरू कर सकते है।
बस आपको कुछ बकरिया खरीदनी है और बड़े होने पर इसे बेच देनी है।
20. सब्ज़ियों का काम करना
सब्ज़ियों के काम 2 तरह के है।
- सब्ज़िया उगाना
- सब्ज़िया बेचना
सब्ज़िया उगाने के लिए आपको काफी सारी ज़मीन और investment की ज़रूरत होगी, व्ही सब्ज़िया बेचने का काम काफी कम पैसे में शुरू हो सकता है।
सब्ज़िया बेचने में margin भी अच्छा है और return भी जल्दी मिलता है। आप रोज़ सब्ज़िया लाकर बेचते है तो, investment भी बहुत कम है।
जगह के लिए आपको छोटी सी दुकान की ज़रूरत होगी।
डिटेल में यहाँ जाने – सब्ज़ियों का काम कैसे करे?
बाकी लघु उद्योग के बारे में यहाँ पढ़े – 201 Laghu udyog list in Hindi.
21. Training Institute
बड़े शहरों में training institute काफी चलन में है।
इसमें अलग अलग subject के teacher एक ही जगह पर बच्चो को coaching देते है।
Training institute शुरू करने के लिए ज़रूरी नहीं की आप किसी सब्जेक्ट के टीचर ही हो।
आप अलग अलग subject के teacher को salary पर hire कर भी institute चला सकते है।
इसमें investment के नाम पर आपको space, teacher’s की कुछ month की सैलरी और advertisement में खर्चा करना होगा।
22. Real state consultancy
Real state consultancy भी mediator की तरह काम करती है।
वो लोगो को properties (ज़मीन, माकन, flat या commercial) स्पेस को ख़रीदवाती है और बीच में 1 – 2% का commission लेती है।
इसमें आपको अपने आस पास बिकने वाली सारी properties पर नज़र रखनी होती है।
23. Mobile phone repair
फ़ोन सबके ख़राब होते है. Phone repair करना मर्ज़ी नहीं मज़बूरी होती है.
पर आप इस मज़बूरी से अच्छे पैसे बना सकते है.
आपको बस कुछ टाइम में phone repair करना सीखना है.
फिर आप India में कहि भी अपनी phone repair की shop खोल ले.
लोग हुद बा हुद आपके पास आयगे.
एक बार आपका काम चल जाए, तो आप और लडको को अपने साथ में काम पर लगा ले.
मोबाइल recharge शुरू कर दे. Mobile accessories बेचनी शुरू कर दे.
ये काम बहुत आसानी से शुरू हो सकता है, तो आप व्ही इसे धीरे धीरे काफी बड़ा सकते है.
24. Blogging
Blogging से मतलब है ऑनलाइन लिखना.
अगर आपको लिखना पसंद है, तो blogging आपके लिए सही है.
इसके लिए आपको technical knowledge की ज़रूरत नहीं है.
आप बस wordpress इस्तेमाल करो, सभी नए ब्लॉगर wordpress ही इस्तेमाल करते है.
investment के नाम पर आपको Domain और hosting लेनी होगी.
ये दोनों आपको 5000 INR के अंदर 1 साल के लिए मिल जाएगे.
बस आपको वो topic चुनना है जिस पर आप महीनो या सालो तक लिखते रहे.
फिर लिखना शुरू कर दे.
जब लोग आने लगे तो Google adsence के ads दिखा कर पैसे कमाए.
25. Fitness जिम
जिम शुरू करने से पहले ज़रूरी नहीं की आप की भी अछि बॉडी हो या आप को सब exercises आती हो।
आप किसी भी experience holder को Jim के trainer के तोर पर hire कर सकते है।
आपकी investment equipment और Jim के space में होगी।
26. Jewel making (जेवेलरी बनाना)
अगर आपको creative काम पसंद है और jewelry बनाने का थोड़ा बहुत भी idea है तो आप ये काम कर सकते है।
इसमें investment आपके ऊपर depend करता है, की आप किस पैमाने पर ये काम करना चाहते है।
27. Yoga instructor
आज कल योगा instructor के रूप में काफी स्कोप है।
इसमें आपको कुछ certificate की ज़रूरत होगी जो आप कोई भी छोटा सा योगा का कोर्स कर ले सकते है।
अगर आपको योगा का ज़्यादा आईडिया न हो तो किसी yoga trainer को hire कर, योगा institute खोल सकते है।
28. किराना शॉप
रोज़ की ज़रूरत का सामान लेने लोग बाजार नहीं जाते।
वो आस पास की दुकान से सामान लेते है।
यही ज़रूरत होती है किराना shop की।
आप कहते इसे छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी दुकान बना सकते है।
जितना ज़्यादा आपके पास सामान होगा, लोग उतना ही आपके पास आयेगे।
29. Fast food शॉप
India में फ़ास्ट food की demand बढ़ती ही चली जा रही है।
लोगो के पास टाइम होता है तो वो branded fast food shop पर जाते है।
वरना अपने घर के आस पास से सामान लेते है।
Fast food की shop 2 चीज़ में निर्भर करती है।
पहला है Test और दूसरा location।
जब तक आपके खाने में test नहीं होगा, तो लोग दुबारा नहीं आयेगे।
दूसरा location office areas के आस पास या ऐसी location पर होना चाइये झा लोग घूमने आते हो।
30. Interior design
ये course करने के लिए कोई सीमा नहीं है। आप कभी भी ये course कम्पलीट कर interior design का business शुरू क सकते है।
बस ज़रूरत है तो interest और थोड़ा क्रिएटिव होने की।
31. Dance classes
Dance reality shows ने dance teachers की demand बड़ा दी है।
अगर आपको dance में interest है, तो आप इसको business में तब्दील कर सकते है।
बस आपको चाहिए खली जगह और advertising के लिए पैसा।
बाकी का काम आपके dance talent पर depend करता है।
32. Card छपाई का काम (Card printing business)
आजकल कुछ भी event हो, लोग उसके लिए printed कार्ड से invitation देते हो।
Shadi हो birthday हो या College farewell party सभी में printed कार्ड ही देने का चलन आता जा रहा है।
ऐसे में business काफी फायदे का हो सकता है।
यह आपकी सफलता card की quality के साथ साथ price पर भी depend करती है।
लोगो bulk में card print कराते है, तो अलग अलग लोग से rate लेते है।
33. Second hand कार business
इस business में आप पुरानी car खरीद कर बेचते है।
ये काम काफी फायदे का साबित हो सकता है।
लोगो को अपने पैसे बचाने पसंद है
ऐसे में
अगर आप उनको कम पैसो में अच्छी कार खरीदवा दे तो वो अपने जाने वालो को भी आपके लाऐंगे।
34. Coffee shop
पुरे इंडिया में आप कहि भी जाए, चाय कॉफ़ी पीने वाले आपको सब जगह मिलेंगे।
कुछ लोग सुकून पसंद होते है जो थोड़े ज़्यादा पैसे देकर सुकन वाली जगह बैठकर coffee पीना पसंद करते है।
ये लोग काफी बार 1 – 1 घंटा coffee shop में बैठ कर बिता देते है।
ये लोग आपके अच्छे कटोमेर है, जो रोज़ के आने वाले बन जाइए।
अगर आप को शांत जगह पसंद है तो बस coffee शॉप खोल लिए और अच्छी coffee बनाइए।
लोग खुद बा खुद खींचे चले आइगे।
35. Babysitting service
इस काम में आप बच्चो के माँ बाप के पीछे, उनके बच्चो का ध्यान रखती है।
ये काम औरतो के लिए सही है।
36. Catering सर्विस
अच्छे खाने की demand सब जगह है।
ऐसे में अगर आप अच्छा खाने बजे पैमाने पर बना सकते है तो ते काम आपके लिए सही है।
Even management कराने वालो से कांटेक्ट और अच्छा खाना बनवाए।
37. Book store
Internet सस्ता होने के बाद से लोगो में novel पढ़ना थोड़ा कम कर दिया है, पर syllabus बुक्स की demand evergreen है।
आप एक book store खोल सकते है जिसमे बुक्स के साथ stationary का सामान भी बेच सकते है।
ये shop किसी ऐसी area में open करे जहाँ college या tuition institute ज़्यादा हो।
38. Game पारलर
शहर छोटा हो या बड़ा entertainment का business सब जगह चलता है।
ऐसा ही एक बिज़नेस है game parlor।
इस काम की खास बात ये है की इसमें investment बस एक बार की है।
आप कुछ games जैसे की table Tennis, snooker, chess और केरम की बोर्ड खरीद कर ले आए।
फिर जानते के हिसाब से लोगो से पैसे ले।
39. नमकीन, दालमोट, भुजिया का काम
शादी हो या पार्टी नमकीन भुजिया की ज़रूरत सब जगह पर होती है।
इस काम को कर आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
इन्वेस्टमेंट नाम पर आपको ज़मीन, मशीने और labor की ज़रूरत होगी।
मशीन आपको 2 तरह की चाहिए सेव मशीने और फायर मशीने।
40. नर्सरी बिज़नेस – पौधा नर्सरी का काम
अगर आपको पोधो से प्यार है ये काम आपके लिए अच्छा है।
जो लोग फूल पोधो के शौकीन होते है, वो अच्छे पोधो के मुँह मांगे पैसे देते है।
इस में आपका investment बस ज़मीन का है।
बाकी पोधो के लिए इतने पैसो की ज़रूरत नहीं है।
41. बिंदी बनाने का काम
स्त्रियाँ इस काम को बड़े आराम से कर सकती है। ये 15 हज़ार से कम में शुरू हो सकता है।
इस में बस आपको कच्चा माल जैसे की विभिन्न प्रकार के पत्थर जैसे रूबी, मखमली कपड़ा, गोंद, सेफायर, क्रिस्टल, मोती आदि चीज़ो की ज़रूरत होगी।
कुछ मशीन जैसे की कटाई मशीन, प्रिंटिंग मशीन, ढाई और electronic मोटर की भी ज़रूरत हो सकती है।
42. Papad बनाने का काम
इस काम में scope बहुत है और शुरुवात में investment बहुत कम।
आपको कोई मशीन नहीं चाहिए बस थोड़ी जगह की ज़रूरत होगी।
आपको supply करने के लिए market पर ध्यान देना होगा।
अगर आप कम पैसो में अच्छा papad बना पाते है तो इसको एक brand बना कर पुरे इंडिया में भी supply किया जा सकता है।
ये काम Business ideas in Hindi में कुछ ideas में से एक है।
43. अचार बनाने का काम
ये काम सदाबहार है। आप जिस सब्ज़ी का चाहे आचार बना सकती है।
इस काम को करने के लिए ज़्यादा पैसो की ज़रूरत नहीं है, और न ही ज़यादा advertisement की।
बस आप अचार बनाए और दुकानों पर supply देने शुरू कर दे।
लालमिर्च, आम, अम्बार, अदरक, लहसुन, गाजर, टेंटी, मिर्च, लालमिर्च, नीबू का अचार बनाया जाता है
44. मोमबत्ती बनाने का काम
ये काम आप 15 – 20 हज़ार की investment से शुरू कर सकते है।
इसमें 2 option है। पहला की आप छोटा काम करे और साँचा इस्तेमाल करे।
दूसरा है की आप बड़े पैमाने पर काम करे और मशीन इस्तेमाल करे।
सरकार भी आपकी इस काम को करने में मदद करेगी।
45. अगरबत्ती बनाने का BUSINESS
ये बहुत ही कम लागत वाला काम है।
इसमें raw material के तोर पर आपको लकड़ी पाउडर, लकड़ी के कोयले का बुरादा, मसाला, तीली, सुगंध जैसे गुलाब, केवड़ा, चन्दन, आदि की जरूरत होगी।
अगर बत्ती बनाने की machine आपको 70 हज़ार के आस पास मिल जाएगी।
46. सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना FILLING GOVERNMENT FORMS
आजकल सभी courses के form online भरे जा रहे है।
लोगो के पास laptop हो भी तो printer नहीं होता।
ऐसे में इन form भराने वालो की ज़रूरत होती है।
अगर form छोटा होता है तो लगभग 60 रूपये और बड़ा होने पर 100 रूपये तक लेते है।
पुरे साल ही कहि न कहि के admission form निकलते रहते है और काम चलता रहता है।
47. Computer training center
सब के पास मोबाइल है और internet भी सस्ता है, फिर भी कुछ काम बस कंप्यूटर पर ही हो सकते है।
इस institute में आप लोगो को computer चलाने के साथ साथ घंटे के हिसाब से कंप्यूटर को चलाने के charges ले सकते है।
इसके साथ ही lamination, print आउट और ticket booking जैसी services भी आप इसमें दे सकते है।
Investment आपकी जगह और computers को खरीदने में लगेगी।
48. Xerox and Lamination Business – ज़ेरॉक्स और लेमीनेशन
Xerox and Lamination की ज़रूरत पुरे हिंदुस्तान में सब जगह होती है।
Student से लेकर घर के कामो में भी Xerox करनी होती है।
इस काम को आप एक छोटी सी shop से भी शुरू कर सकते है।
इसमें आपको 2 – 3 electronic machine की ज़रूरत होगी।
आप अकेले ही पूरा काम संभाल लेंगे।
49. Juice की दुकान – Juice shop
बड़े शहरो में Juice की shop बहुत चलती है।
गर्मियों में आप juice की shop कभी खली नहीं दिखती।
इसमें आप Juice के साथ शेक्स और ice cream भी बेच सकते है।
Investment काफी कम है, और कामयाब होना आसान है।
50. Ice cream parlor
Ice खाना लगभग सबको पसंद है।
तो, ये कम investment काफी अच्छा business आईडिया है।
इसमें ज़रूरत है तो बस shop की बाकी चीज़ो में ीनता investment नहीं होगा।
आपकी कामयाबी आपकी location पर निर्भर करती है।
क्युकी लोग ice cream लेने ज़्यादा दूर नहीं जाते।
51. Electronic चीज़ो की repairing
Electronic चीज़ ख़राब होती रहती है।
ऐसे में अच्छे repairman की लोग को तलाश रहती है।
पर
ये business पैसे से नहीं बल्कि talent से चलता है।
आप जितने अच्छे से किसी चीस को repair कर सकते है, उतने ही आपके pass customer आयेगे।
तो काम पहले सीखे, इसके कुछ certificate ले, फिर शुरू करे।
Electronic के काम के बारे में यहाँ जाने – Electrical Business Ideas
52. Beauty parlor at होम
ये काम ladies के लिए काफी अच्छा है।
अगर आपको सजने सफरने का शोक है तो आप इनको business में बदल सकती है।
बस आपको अपनी makeup skills पर काम करने की ज़रूरत है।
फिर आप बहुत कम investment में, अपने घर पर ही beauty parlor का business चला सकती है।
ये Business idea in Hindi लेडीज के लिए काफी अच्छा है।
53. Ola के साथ काम करे
Ola के driver बन आप अच्छे पैसे कमा सकते है, इस काम न तो आपकी timing fixed है और न ही आपकी इनकम।
ये आप के ऊपर है आप एक दिन में कितने टाइम काम करना चाहते है। Ola की अच्छी और कम पैसो में दी जा रही service से लोग खुश है, तो OLA में काम करने का फ्यूचर अच्छा है।
ओला में गाडी लगाने के सारे process को आप इस पोस्ट में जान सकते है – OLA Cab के साथ Business कैसे करें?
54. Vlogging
Vlogging का मतलब है videos ऑनलाइन डालना।
जो लोग Youtube पर videos डालते है उनको Youtuber केहते है।
इसमें आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी टॉपिक्स पर videos बना कर डालते है।
कमाई – इसमें कमाई videos में आने वाले ads से होती है।
जितने ज़्यादा लोग video देखेंगे उतनी ज़्यादा income होगी।
55. Social networking websites पर pages
इस काम में आप social networking website जैसे की Facebook, Instagram या Twitter पर page बनाते है।
आप पेज किसी भी topic पर बना सकते है जैसे की Bike, Bollywood, food या आपकी कोई भी हॉबी।
फिर इस पर अच्छा content डाल कर followers बढ़ाते है।
कमाई – इसमें कमाई के लिए आप किसी दूसरी website का लिंक अपने पेज पर डालते है।
56. Website Development Company
आजकल हर कोई अपने काम को ऑनलाइन लाना चाहता है।
तो आप इसका काम कर सकते है।
इसमें आपको वेबसाइट development के बारे में थोड़ा बहुत सीखना होगा।
फिर आप लोगो के लिए वेबसाइट बना कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
कमाई – इसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है।
आप अपने काम को बड़ा कर पुरे इंडिया या पूरी दुनिया से कहि से भी order ले कर, वेबसाइट त्यार कर दे सकते है।
58. Application Development Company
आप बहुत सी applications के ads TV पर देखते होंगे।
क्युकी smart phone सबके पास है, तो बड़े बड़े business अपने काम की application बनवा कर ads करते है।
Application बनाने में ज़्यादा पैसे नहीं लगते।
पर:
अगर आपकी app से लोगो को फायदे पहुँचता है तो आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
कमाई – इसमें कमाई के दो तरीके है
आप दुसरो के लिए application बनाए
इस में आप project उठाओगे, ऑनलाइन या ऑफलाइन। फिर अपने customer के हिसाब से application बनाओगे।
आप अपने लिए application बनाओगे.
इस में आप अपने idea से कोई application बनाओगे जो लोगो की मदद करे।
ये application travel, food entertainment या news कुछ भी हो सकती है।
अगर ये app चल गई तो आप अच्छे पैसे कमाओगे।
59. E बुक बेच कर
E books का मतलब है वो books जो digitally पढ़ी जाती है।
इसमें आप E books लिखते हो या लिखवाते हो और उसको online बेचते हो।
ऑनलाइन बेचने के काफी सारे माध्यम है जैसे की Amazon या आपकी अपनी हुद की वेबसाइट।
60. Freelancer
Freelancer का मतलब है project उठा कर काम करना।
Online freelancing में आप online freelancing website जैसे की Upwork या freelancer website से project उठा कर काम करते हो।
काम पूरा होना पर project submit करते और project approve होने पर payment लेते हो।
कमाई – ये काम आपके ऊपर है।
फ्रीलांसिंग में बहुत से project होते है। आप जिस में अच्छे है उसको चुने जैस की
- Writing
- Graphic design
- Translation
- Coding
- Singing
- Teaching
- Virtual assistant
61. Virtual assistant
VA का मतलब है ऑनलाइन किसी के लिए काम करना जो भी वो कहे।
जो लोग busy होते है वो छोटे मोठे कामो के लिए VA रखते है।
जैसे mails का जवाब देना। translation करना या Social network website पर content को upload करना।
इस पोस्ट पर हमारी राय
छोटा business करने के लिए बस पैसो की ही ज़रूरत नहीं है.
आपको उस काम को करने का तरीका आना बहुत ज़रूरी है.
साथ ही अपने business के legal document को complete रखिए.
इस से आपको लोन मिलने में आसानी रहेगी साथ ही आगे कोई problem भी नहीं आएगी.
हमे comment में बताये की आपको हमारी पोस्ट small business ideas in Hindi कैसी लगी.
कोई सवाल हो तो comment में ज़रूर पूछे.
सीखो सिखाओ, India को digital बनाओ
Very very good
I liked your post, thanks a lot for sharing this information.
This is a nice and helpful post
sir, vblogging se jald se jald successful pane ke liye kya krna chahiye???
Jldbaazi na kre. Acha se acha content banaye aur jb tk successful na ho, tb tk lge rhe.
Bahut hi acha idea share kiya hai aapne aur aap ek ache blogger hai isi trah aap ham sab ka bdd karte rahiye
bahut hi achhe business ideas hai
Nice information
question hai working lady hu mujhe samajh mein nahi aaya main kaunsa business karo kyu ki mere pass paise nahi ke barabar hai aur mai khud bhi akeli hoou mai job nahi karna chahti mera mann business karne ka hai khy
Hello, Kalpana Ji.
Bina paise invest kiye kaam krna thora mushkil kaam hai.
Ha, agr aap online marketing me aana chahe, to isme bhut km paise me aap kaam kr sakti hai.
Aap bataye ki apki Hindi ya english me writing skills kaisy hai aur kya apki kisi particular field me interst hai?
Small Business Ideas se Judi jankari achhi lagi
Thanks, Apke pass bhi koi idea hai, to zarur share kre.
Nice Bhai
Your information is very useful.Thanks Bhai
Sir, I have a website in the name of my village
Good, To uspr villege kr baare me jankaari de. Ya kisi tarha se logo ki us website se madad kre.
Good contents I liked it
good
Very nice post …
very nice post
Very Nice Post Thanks For That Sir Ji
Very Nice Post Thanks For That Sir Ji
nice post ji
Bahut achchhi janakari di apne thankyou sir g
Thanks GaHarji,
nice
Wow yaar bohat ache business ideas diye aap ne. thankyou sooo much dear
very good ideas sir ji
Hello, Brajesh.
Thanks. Blog pr aate rhe. kOi sawal ho to zarur puche.
Sir loan kaise milega
Hello, Ranjit.
APne ye to bataya hi nhi ki apko personal lone chaiye ya Gold, Ya business ya education ya phir kis bank se chahiye.
Aap seeda apne bank se is baare me baat kre. Vo apki madad krege.
Mujhe detergent soap ka business Karna h usko kam investment m Kese suru ker sakte h
Hello, Sudhanshu.
Me specific Detergent ke baare me to nhi bol sakta kyuki mujhe iski knowledge nhi hai.
Pr kisi bhi business ka sabse acha tarika hai ki, phle apne compititors ko samjho vo kya kr rhe hai. Phir un se acha kro.
To me apko bhi yhi kahuga ki apne compititors ko jaano vo kha se raw material le rhe hai, kon sa transport use kr rhe hai, kitne me kharid he hai, kha bech rhe hai aur kitne ka bech rhe hai.
Phir un se behtar krne ki planning kr un se behtar kre.
Sir
Tell me about sales
Hello Jugal.
आप sales या marketing के बारे में यह जाने – http://indianmarketer.in/marketing-kya-hai/
Freelancer ka km kse mil sakta h
Freelancer काम के लिए आप, Freelancing website या अपने talent से मिलते हुए fb के पेज या group पर contact करे।
आप किस field में freelancing करना चाहते है?
Nice idea
Thanks Harsh.
Keep Visiting.
sir your post is very useful and your information is really great .thanks
Thanks, Sanjay ji.
Koi sawal ho to zarur puche.
awsom ideas…….thanks.
Thanks Ravi Kumar.
Blog pr aate rhe.
NICE IDEAS
Thanks Riyaz.
Keep Visiting.
Koi sawal ho to zarur puche.
very good ideas..
thank you very much for best ideas
Thanks Nishar Bhati.
Keep visting.
Koi sawal ho to zarur puche.
verry nice post
Thank you Jesh for liking our post.
nice business ideas
Thanks Bibhishan ji.
Agr aapke pass bhi koi business ideas ho to zarur share kre.
Thanks! I really like your post and you have done a good job.
All business Ideas but I believe freelancing and becoming a blogger is now a good carrier option if people have not money to start a big investment business.
Well Every business idea is good. It depends on person skills to select a field. Freelancing is good for earning fast money using your skills, Blogging is good for long term income but need patience.
Glad you like our post.
Keep Visiting.
Thanks for sharing valuable article
Thanks for reading our post on Small business ideas in Hindi.
If you have any question, Just ping us.